¡Sorpréndeme!

नकली गुलाब जल पहचानने के 5 आसान तरीके | How to Identify Fake Rose Water | Boldsky

2021-02-20 47 Dailymotion

क्‍या आपको पता है असली और नकली गुलाब जल के बीच क्‍या फर्क होता है? आप सबको पता है गुलाब जल हमारे ल‍िए क‍ितना फायदेमंद है, इसके एस्‍ट्र‍िंजेंट गुण त्‍वचा को न‍िखारते हैं और त्‍वचा की समस्‍याओं को दूर करते हैं। बाजार में इन द‍िनों नकली गुलाब जल ब‍िक रहे हैं। इससे हमारी स्‍क‍िन खराब होती है। बहुत से लोग गुलाब जल लगाने के बाद जलन की श‍िकायत करते हैं जबक‍ि कंपनी शुद्ध गुलाब जल का लेबल लगाकर एक तरह का कैम‍िकल हमें बेचती है। आज हम आपको बताएंगे 5 तरीके ज‍िनसे आप असली और नकली गुलाब जल के बीच फर्क कर पाएंगे।

#RosewaterBenefits #RosewaterFakeorReal